तीन घायल ,गड्ढे में गिरी कार

बेकाबू होकर गड्ढे में गिरी कार, तीन घायल गौर(बस्ती)। वाल्टरगंज से विवाह समारोह से वापस गोंडा के मसकनवा बाजार जा रहे बरातियों की कार गौर-टिनिच मार्ग के अमरपुर गांव के पास मोड़ पर गड्ढे में गिर गई। कार सवार पांच बरातियों में तीन गंभीर घायल हुए हैं। दो को मामूली चोट लगी हैं। गांव वालों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया।
हादसा रात नौ बजे गौर क्षेत्र के अमरपुर गांव मोड़ पर हुआ। मुड़ने के दौरान स्टेयरिंग से चालक का नियंत्रण हट गया और कार गड्ढे में चली गई। हादसे के बाद जुटे गांव के लोग आपसी मदद से सभी को कार से बाहर निकाला। गोंडा के मसकनवा बाजार निवासी काशीराम अपनी कार लेकर एक शादी समारोह में वाल्टरगंज के पलटन पुर गांव आए हुए थे। रात में समारोह से लौटकर घर जा रहे थे। ग्रामीणों के मुताबिक काशीराम स्वयं गाड़ी चला रहे थे। उन्हें भी काफी चोटें आई हैं। गांव के लोगों ने आननफानन में तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है।